वाहन की चपेट में आई महिला, अस्पताल में तोड़ा दम

Thursday, Nov 07, 2019 - 11:39 AM (IST)

नादौन (जैन): थाना क्षेत्र नादौन के सीमावर्ती गांव बसालग में वाहन की चपेट में आकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला को एक कार चालक ने नादौन अस्पताल पहुंचाया परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, उसके सिर पर गंभीर चोटें आई थी। जानकारी देते हुए मृतका राजकुमारी के पति प्यार चंद निवासी गांव चौली ने बताया कि वह चामुक्खा में किसी के घर पर दिहाड़ी लगा रहा था, तब उसे किसी ने फोन पर उसकी पत्नी की दुर्घटना के बारे में बताया और वह घर के मालिक सहित नादौन अस्पताल पहुंचा तो उसकी पत्नी मृत पड़ी थी।

उसने बताया कि उसकी पत्नी बसालग में एक विवाह समारोह में भाग लेने गई थी, जहां से जब वह पैदल सड़क किनारे जा रही थी तो किसी वाहन की चपेट में आ गई। घायल को अपनी कार में अस्पताल पहुंचाने वाले ने बताया कि महिला बस लेने के लिए सड़क की दूसरी ओर भागी तो एक वाहन चालक उसे टक्कर मार कर भाग गया, जिस कारण वह सामने से आ रही उसकी कार पर आ गिरी, जिसके बाद अन्य लोगों की सहायता से वह उसे नादौन अस्पताल ले आए। उधर मृतका अपने पीछे दो बेटे व पति छोड़ गई है। प्यार चंद ने बताया कि अभी हाल ही में उसके 10 वर्षीय छोटे बेटे का शिमला में दिल की बीमारी के चलते आप्रेशन हुआ है। थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि रक्कड़ पुलिस ने मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Edited By

Simpy Khanna