महिला को फोन पर बैंक डिटेल देना पड़ा महंगा, शातिर ने खाते उड़ाए पैसे

Friday, Jan 26, 2018 - 01:39 AM (IST)

शिमला: शिमला में जागरूक करने के बाद भी लोग ठगी का शिकार होने से बाज नहीं आ रहे हैं। जहां एक तरफ पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है कि अगर कोई आप से बैंक डिटेल पूछता है तो मत बताए। बावजूद इसके लोग आए दिन ठगी के शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सदर थाने में सामने आया है। कैथू की रहने वाली कमला देवी नामक महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसे किसी नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उससे बैंक डिटेल पूछी, ऐसे में जब उसने बैंक डिटेल दी तो कुछ ही समय के बाद उसके खाते से शातिर ने 30 हजार रुपए उड़ा लिए। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि महिला को किसकी कॉल आई है। महिला का पी.एन.बी. में खाता है। उसी खाते पैसे निकाले गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।