नाहन से 100 किलोमीटर दूर सोलन रैफर की महिला, बीच रास्ते एम्बुलैंस में दिया बच्चे को जन्म

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 10:17 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): मेडिकल कॉलेज नाहन में भर्ती एक महिला के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद मेडिकल कालेज नाहन में गायनी विभाग में आने वाली महिलाओं के लिए समस्या पैदा हो गई है, ऐसे में यहां प्रसूति के लिए आने वाली महिलाओं को करीब 100 किलोमीटर दूर सोलन अस्पताल में रैफर किया जा रहा है। इसी कड़ी में बर्मा पापड़ी से पहुंची एक महिला रीता देवी को भी सोलन के लिए रैफर किया गया।

महिला को 108 एंबुलैंस के माध्यम से सोलन भेजा जा रहा था कि बीच रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा तेज हो गई, जिसके बाद 108 के ईएमटी नरेंद्र व पायलट राजन ने सड़क के किनारे ही एम्बुलैंस में महिला की प्रसूति करवाई। इसके बाद सीएमओ सिरमौर को मामले की जानकारी दी। उनके आदेशों के बाद महिला व बच्चे को सराहां अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मेडिकल कॉलेज नाहन के एमएस डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि प्रसूति विभाग के तीनों ही चिकित्सकों को क्वारंटाइन किया गया है, ऐसे में समस्या आ रही है। जल्द ही गायनी विशेषज्ञ की तैनाती हो जाएगी। इससे समस्या का समाधान हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News