पतिदेव का काटा चालान तो महिला ने पुलिस को दे डाली धमकी

Wednesday, Jan 23, 2019 - 04:07 PM (IST)

स्वारघाट: थानों में तैनात खाकी को अब जल्द ही इमोशनल अत्याचार से निपटने के प्रशिक्षण से भी गुजरना पड़ सकता है। जी हां, स्वारघाट में चालान प्रक्रिया से गुजर रही बाइक सवार महिला द्वारा पहले तो पतिदेव का चालान न काटने को लेकर पुलिस के समक्ष गिड़गिड़ाया जाता रहा लेकिन जब पुलिस नहीं मानी तो उसने पुलिस को ही देख लेने की धमकी दे डाली। मामला बुधवार को स्वारघाट बस स्टैंड चौक पर सामने आया। यहां स्वारघाट पुलिस यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काटने में लगी हुई थी।

बाइक चालक के पास नहीं था हैल्मेट व लाइसैंस

इस दौरान बिना हैल्मेट लगाए पंजाब नंबर बाइक को जब पुलिस ने रोका तो बाइक सवार चालक व्यक्ति के पास हैल्मेट व लाइसैंस नहीं था, ऐसे में जब पुलिस बाइक चालक का चालान करने लगी तो पीछे बैठी महिला ने चालान पर एतराज जताते हुए पहले गिड़गिड़ाना और बाद में रोना शुरू कर दिया लेकिन जब पुलिस बहाए गए आंसुओं पर भी नहीं पिघली तो महिला ने पुलिस को धमकाना शुरू कर दिया। हो-हल्ला बढऩे पर महिला कांस्टेबल द्वारा महिला को थाने ले जाया गया, जहां पर बाइक सवार का चालान काटने के बाद ही मामला निपटाया गया।

Vijay