महिला को फोन पर खाते की जानकारी देना पड़ा महंगा, पति के उड़े होश

Wednesday, Jan 24, 2018 - 02:07 AM (IST)

थुरल: उपमंडल जयसिंहपुर की ग्राम पंचायत धुपक्यारा के और व्यक्ति के एस.बी.आई. बैंक जयसिंहपुर के खाते से किसी शातिर द्वारा 48794 रुपए उड़ाए जाने का मामला सामने आया है। धुपक्यारा पंचायत की मीना कुमारी पत्नी रमेश चंद ने लंबागांव पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उसके फोन पर कॉल आई और कहा कि मैं एस.बी.आई. बैंक का अधिकारी हूं। आप अपने ए.टी.एम. का डैबिट कार्ड का नंबर दो नहीं तो आपका बैंक खाता बंद हो जाएगा। जब उसने बैंक खाता बंद होने की बात सुनी तो उसने एकदम ए.टी.एम. कार्ड के ऊपर लिखा नंबर दे दिया तथा बाद में इस संबंध में उसने अपने पति को बताया। 

पति ने खाता चैक किया तो उड़े होश
इस पर उसके पति को शक हुआ कि कहीं वह ठगी का शिकार तो नहीं हो गई। उसने जब खाते का रिकॉर्ड खंगाला तो उसके होश उड़ गए। उसके खाते से 48794 रुपए शातिर डकार चुका था, बाद में पीड़ित द्वारा खाते को सील करवा दिया गया। मीना कुमारी ने शिकायत में कहा है अब उक्त शातिर उनसे खाता नंबर भी मांग रहा है और कह रहा है कि आपके पैसे वापस कर दिए जाएंगे। मामले की पुष्टि लम्बागांव पुलिस के ए.एस.आई. नंदलाल ने की है। उन्होंने कहा है कि पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।