महिला ने धोखाधड़ी कर 80 साल की बुजुर्ग से हथिया ली जमीन

Saturday, Sep 26, 2020 - 08:12 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): 80 साल की बुजुर्ग से धोखाधड़ी कर एक महिला ने उसकी 1 कनाल 12 मरले जमीन धोखे से अपने नाम करवाने का मामला थाना ज्वालाजी के तहत पेश आया है। इस सबन्ध में पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालाजी तिलक राजा शांडिल ने की है। मामला ज्वालामुखी के साथ लगते क्षेत्र पधियारा में बीते 3 सितम्बर 2020 को पेश आया है। इस मामले को लेकर विपन कुमार निवासी पधियारा ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि रितु राणा निवासी पधियारा ने धोखाधड़ी करते हुए उसकी मां से 1 कनाल 12 मरले की जमीन अपने नाल करवा ली। साथ ही जमीन को लेकर जो रकम तय थी वह भी नहीं दी गई। थाने में दर्ज शिकायत में विपन कुमार ने रितु के अलावा जगदीश चंद निवासी कमलोटा, लायक राम निवासी पुरत्याला व वीर निवासी पुरत्याला इन 3 लोगों पर भी रितु राणा की सहायता करने का आरोप जड़ा है। वहीं इस संबंध में पुलिस ने महिला समेत 3 लोगों पर धोखधड़ी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं विपन ने पुलिस प्रशासन से उक्त लोगों के खिलाफ  कार्रवाई अमल में लाने की गुहार लगाई है। विपन के अनुसार उक्त महिला रितु राणा द्वारा उसकी मां के नाम का जमीनी पर्चा व पैन कार्ड उसके द्वारा ही निकाला गया जबकि उनकी मां का पैन कार्ड परिवार के सदस्य के पास ही था। इसके अलावा जमीन की रजिस्ट्री 80 हजार में करवाई गई व जमीन को लेकर महिला रितु राणा द्वारा जो सौदा 1 लाख 30 हजार रुपए का किया था। वह भी उनकी मां को नहीं दिया गया। आरोप है कि उक्त महिला ने धोखाधड़ी कर उसकी मां की जमीन अपने नाम कारवाई है। विपन का कहना है कि जबकि इस समय उस जमीन की कीमत 15 लाख के करीब है।

Jinesh Kumar