हमीरपुर: गुरु दा वन गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ*त, घर के पीछे पेड़ से लटका मिला श.व

Tuesday, Nov 21, 2023 - 05:42 PM (IST)

बिझड़ी (सुभाष): हमीरपुर जिले के तहत विकास खंड बिझड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव के गुरु दा वन गांव की निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। महिला शव घर से करीब 50 मीटर पीछे खेत में एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया है। मृतका की पहचान सुनीता देवी (42) का पति कृष्ण चंद के रूप में की गई है। मृतका पति ड्राइवर है। सुनीता अपने पीछे एक लड़का और लड़की छोड़ गई है। मृतका के पति ने बताया कि गत रात्रि जब उसकी नींद खुली तो उसकी पत्नी कमरे में नहीं थी। उन्होंने सोचा कि वह पशुओं को चारा डालने गई होगी और वह सो गया। जब सुबह वह उठा तो भी सुनीता कमरे में नहीं थी। जब उसे ढूंढने का प्रयास किया तो घर से करीब 50 मीटर पीछे खेत में एक पेड़ पर उसका शव लटका हुआ था। इसकी सूचना तत्काल पंचायत प्रधान और पुलिस को दी गई।

लोग बोले-आत्महत्या का नहीं लग रहा मामला
पुलिस और पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शव को पेड़ से नीचे उतारा गया। सुनीता देवी के पैर धरती को छू रहे थे और शव एक तरफ झुका हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह मामला आत्महत्या का नहीं लगता, इसकी गहनता से जांच होना अति आवश्यक है। फिलहाल पुलिस ने सुनीता देवी के पति और आसपास के लोगों के बयान दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल काॅलेज हमीरपुर भेज दिया है। पंचायत प्रधान बड़ागांव अनुराधा कुमारी का कहना है कि इस परिवार का कोई लड़ाई-झगड़ा या आपसी वाद-विवाद का कोई मामला पंचायत के पास नहीं है। सुनीता देवी ने यह कदम क्यों उठाया, यह तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ सकता है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी स्थिति स्पष्ट : डीएसपी
डीएसपी पुलिस बड़सर लालमन शर्मा का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो सकती है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेज दिया गया है तथा मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay