दगोह में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 07, 2021 - 10:28 PM (IST)

जयसिंहपुर (संदीप): पुलिस थाना लम्बागांव के अंतर्गत दगोह में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। बुधवार को महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन दगोह की 42 वर्षीय महिला शकुंतला देवी व उसका 21 वर्षीय बेटा घर पर थे। महिला की सास व बेटी कहीं रिश्तेदारी में गई हुई थीं जबकि महिला का पति बद्दी में नौकरी के सिलसिले में बाहर था। मंगलवार दोपहर के समय शकुंतला देवी के बेटे ने देखा कि उसकी मां बेहोशी की हालत में बाथरूम में पड़ी हुई थी। बेटे के शोर मचाने पर पड़ोसी वहां पहुंचे व महिला को जयसिंहपुर अस्पताल लेकर गए, जहां में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि महिला की चमड़ी एक-दो स्थानों से खिंची हुई लग रही थी जोकि ज्यादा देर तक पड़े रहने के कारण हो सकता है। महिला को उल्टी भी हुई थी। मामले की संदिग्धता को देखते हुए थाना प्रभारी लम्बागांव केसर सिंह व डीएसपी बैजनाथ बीडी भाटिया मौके पर पहुंचे व साक्ष्य जुटाए। बताया जा रहा है कि महिला बीपी की पेशैंट थी व इससे पहले भी उसे चक्कर आ चुके थे। हालांकि पुलिस को मामले में कुछ भी संदिग्ध नहीं दिख रहा है, फिर भी मौके से सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। थाना प्रभारी केसर सिंह के अनुसार मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले पर नजर रखे हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News