नौकरी पाने के लिए महिला ने किया इतना बड़ा गड़बड़झाला, ऐसे खुली पोल

Thursday, Dec 07, 2017 - 09:56 PM (IST)

सुंदरनगर: सुंदरनगर वन प्रशिक्षण संस्थान में एक महिला कर्मी द्वारा फर्जी दस्तावेज पेश करके सरकारी नौकरी हथियाने का मामला सामने आया है। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब वन प्रशिक्षण संस्थान सुंदरनगर में महिला की शिकायत दर्ज हुई। विभाग के निदेशक ने मामले की जांच बिठा दी है। आरोप है कि महिला कर्मी ने सरकारी नौकरी में सेवारत रहते हुए 14 माह सामाजिक सुरक्षा पैंशन भी ली। 

स्कूल में बेटी के दस्तावेजों में भी दी फर्जी जानकारी 
महिला ने स्कूल में भी बेटी के दस्तावेजों में फर्जी जानकारी दी है। महिला ने स्कूल में कामकाजी गृहिणी व 3,000 रुपए आमदनी बताई है जबकि महिला वर्ष 2007 से वन विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर सेवारत है। वह शादीशुदा है तथा एक बेटी की मां है जबकि नौकरी में पेश किए गए दस्तावेजों में स्वयं को अविवाहिता दर्शाया है। निदेशक वन प्रशिक्षण संस्थान सुंदरनगर आर.एस. बन्याल ने कहा कि मामले की विभागीय जांच बैठा दी है।