कार सवार महिला की दबंगई, सड़क के बीच चप्पल से पीट डाला ट्रक चालक

Saturday, Nov 10, 2018 - 09:52 PM (IST)

स्वारघाट: राष्ट्रीय राजमार्ग-205 चंडीगढ़-मनाली पर विशेषकर ट्रक चालकों के खिलाफ  महिलाओं की बढ़ती दादागिरी कम होती दिखाई नहीं दे रही है। जामली में एक कार सवार महिला द्वारा डंडे से ट्रक चालक को रौब दिखाना और उसके बाद बनेर में कार सवार महिलाओं द्वारा पास को लेकर ट्रक चालक का सिर फोड़ देने के बाद अब स्वारघाट में ऐसी ही घटना सामने आई है। यहां एक कार सवार महिला ने साइड मारने की बात कहकर ट्रक चालक की चप्पल से पिटाई करने की कोशिश की है। कार सवार महिला के अनुसार उनकी कार तथा ट्रक दोनों बिलासपुर से कीरतपुर की ओर जा रहे थे कि रास्ते में ट्रक ने उनकी कार को साइड मार दी और कार चालक ने स्वारघाट में होटल हिल टॉप के पास अपनी कार को ट्रक के आगे लगा दिया।

होमगार्ड के जवान ने किया बीच-बचाव
ट्रक रुकते ही कार से उतरी महिला ने ट्रक चालक पर गाली-गलौच करने के साथ ही रौब झाडऩा शुरू कर दिया लेकिन ट्रक चालक ऐसी किसी घटना से इंकार करता रहा तथा सच्चाई सामने लाने के लिए पुलिस के पास जाने की गुहार लगाता रहा। इसी बीच जाम लगता देख स्वारघाट होमगार्ड का ट्रैफिक कर्मचारी भी मौके पर पहुंचा लेकिन गुस्से से बुरी तरह आपा खोई महिला ने किसी की परवाह न करते हुए चप्पल निकालकर ट्रक चालक की पिटाई करनी शुरू कर दी, जिस पर होमगार्ड कर्मचारी ने बीच-बचाव करके बड़ी मुश्किल से महिला को ऐसा करने से रोका। ट्रक चालक को वहां से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। लोगों और होमगार्ड द्वारा काफी समझाने तथा मामले को पुलिस के पास ले जाने की बात कहने पर महिला अपने परिवार के साथ चुपचाप कार लेकर वहां से निकल ली। इसके बाद मामला शांता हुआ।

Vijay