नशा तस्करी के लिए मशहूर गांव में पुलिस ने फिर पकड़ी नशीले कैप्सूलों की खेप, महिला गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 04:19 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): उपमंडल इंदौरा में पुलिस को नशे के विरुद्ध छेड़े गए अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें पुलिस ने सैंकड़ों की संख्या में नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। पुलिस को यह सफलता नशा तस्करी के लिए प्रसिद्ध गांव छन्नी में गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला के घर दी गई दबिश के दौरान मिली। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए डिप्टी एसपी डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया, महिला आरक्षी पूजा व पुलिस दल सहित रुटीन गश्त पर थे। इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहटली में उक्त महिला के घर में दबिश देकर 505 नशीले रिडले कैप्सूल बरामद की।
PunjabKesari, Intoxicant Capsule Image

नशा तस्करी के मामले में जेल में है महिला का पति

उल्लेखनीय है कि महिला का पति भी नशा तस्करी मामले में जेल में है और परिवार पर नशा तस्करी के पहले भी मामले दर्ज हैं, ऐसे में नशा तस्करी की पुनरावृत्ति करने वाले तस्करों के विरुद्ध पुलिस व कानून को सख्ती से पेश आने की दरकार है। वहीं पुलिस ने नशीले कैप्सूल की खेप को जब्त कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम 22 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है तथा आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News