3.71 ग्राम हैरोइन सहित महिला गिरफ्तार, पुलिस को गश्त के दौरान मिली सफलता

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 10:43 PM (IST)

इंदौरा (अजीज खादिम): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत वीरवार को बाद दोपहर नारकोटिक्स सैल के विशेष पुलिस दल ने छन्नी बेली गांव में गश्त के दौरान एक 32 वर्षीय महिला को 3.71 ग्राम नशीले पदार्थ हैरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदौरा संदीप पठानिया ने बताया कि नारकोटिक्स सैल की टीम जब गांव छन्नी बेली में गश्त कर रही थी तो इस दौरान रिम्पी पत्नी सोनू निवासी गांव डीडा डाकघर दीनानगर तहसील व जिला गुरदासपुर पंजाब पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगी, जिस पर पुलिस टीम में शामिल महिला आरक्षी ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से हैरोइन (चिट्टा) बरामद की गई। पुलिस ने हैरोइन सहित महिला को हिरासत में लेकर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News