पुलिस की छन्नी बेली में दबिश, नशे की खेप व लाखाें की नकदी के साथ महिला काबू

punjabkesari.in Sunday, Jun 06, 2021 - 08:41 PM (IST)

डमटाल (ब्यूरो): डमटाल पुलिस ने गांव छन्नी बेली में छापेमारी के दौरान नशे का अवैध कारोबार करने वाली महिला से चिट्टा, नशीले कैप्सूल व लाखों की नकदी बरामद कर महिला को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है उक्त आरोपी महिला के खिलाफ पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत केस चल रहे हैं।

जानकारी के अनुसार थाना डमटाल के अतिरिक्त प्रभारी रमेश बैंस, हैड कांस्टेबल हरदेव सिंह, मानक मुख्य आरक्षी जगदेव सिंह, आरक्षी अजय कुमार व महिला आरक्षी संदीप कौर की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव छन्नी में नशे का कारोबार करने वाली मशहूर महिला काजल पत्नी अश्वनी कुमार के घर दबिश दी। पुलिस द्वारा ली गई तलाशी के दौरान 12.73 ग्राम चिट्टा, 421 रिडले नशीले कैप्सूल व 1 लाख 84 हजार रुपए नकद  बराम हुए। पुलिस ने नशे की खेप और नकदी को कब्जे में लेकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि आरोपी महिला पिछले काफी समय से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त है और उसके खिलाफ पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी महिला की अवैध तौर पर बनाई गई संपत्ति की जांच करवाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News