नयनादेवी मंदिर में चेन स्नैचर गिरोह सक्रिय, श्रद्धालु की चेन काटते एक महिला काबू(Video)

Sunday, Oct 06, 2019 - 02:18 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): मंदिर न्यास के द्वारा मंदिर क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे जेबकतरों और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने में काफी कारगर सिद्ध हो रहे हैं। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी में जहां पर सप्तमी के दिन शनिवार को काफी संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंचे, वहीं भारी भीड़ के चलते मंदिर के समीप एक महिला चेन स्नैचर गिरोह सक्रिय हो गया। हालांकि इस दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए इस गिरोह की एक महिला ने शिमला से दर्शनार्थ आई महिला श्रद्धालु की सोने की चेन काट डाली लेकिन चेन काटते ही इस महिला को श्रद्धालुओं ने घेरा डालकर पकड़ लिया और सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया।

गिरोह की 2 महिलाओं पर मंदिर के सुरक्षा कर्मियों की नजर

मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई, जिसमें चेन स्नैचर गिरोह की 3 महिलाएं नजर आ रही हैं। एक महिला पकड़ी गई जबकि 2 महिलाओं पर अब मंदिर के सुरक्षा कर्मियों की नजर है। श्रद्धालु महिला की चेन उसे मिल गई लेकिन पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मंदिर न्यासी राजेश शर्मा ने बताया कि उस समय वह भी मौके पर थे। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी आग्रह किया कि वे भीड़ वाले क्षेत्रों में अपने कीमती सामान का और अपने पैसों का ध्यान रखें।

Vijay