इंदौरा में पुलिस की घर में दबिश, नशीले पदार्थों की बड़ी खेप के साथ महिला गिरफ्तार

Wednesday, Sep 25, 2019 - 06:03 PM (IST)

इंदौरा (अजीज/आशीष): इंदौरा में पुलिस ने एक 43 वर्षीय महिला को भारी मात्रा में अवैध शराब व चूरा-पोस्त के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को यह सफलता पुलिस थाना इंदौरा प्रभारी सुरेंद्र सिंह धीमान के नेतृत्व में इंदौरा से सटे गांव चनौर में महिला के घर दी गई दबिश के दौरान मिली। डिप्टी एसपी डॉक्टर साहिल अरोड़ा के अनुसार एसएचओ इंदौरा के नेतृत्व में पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यदि इस समय उक्त महिला के घर दबिश दी जाए तो नशीले पदार्थ पकड़े जा सकते हैं, जिस पर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए महिला के घर में दबिश दी तथा वहां से 40 हजार मिलीलीटर अवैध शराब तथा 90.30 ग्राम चूरा-पोस्त (भुक्की) बरामद किया।

महिला के खिलाफ दर्ज किया मामला

पुलिस ने पकड़ी गई अवैध शराब व चूरा-पोस्त को कब्जे में लेकर आरोपी महिला बबिता पत्नी राजकुमार, निवासी गांव चनौर, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम 15-61-85 व हि.प्र. आबकारी अधिनियम 39-33-11 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है तथा आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।

Vijay