जहरीला पदार्थ खाने से घट्टा की महिला व कांगड़ा के व्यक्ति की मौत

Wednesday, Apr 14, 2021 - 06:26 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): मंडी जिला के जोगिंद्रनगर थाना के अंतर्गत आती घट्टा पुलिस चौकी के तहत एक 48 वर्षीय महिला ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि महिला के पति व भाई ने पुलिस दिए बयान में बताया कि महिला पिछले 2 साल से मानसिक रोग की दवाई खा रही थी। महिला ने 9 अप्रैल को बताया कि उसने दवाई खाने के बाद चूहे मारने वाली दवाई खा ली है, जिसके बाद उसे उपचार के लिए जोगिंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा रैफर कर दिया गया, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई।

एक अन्य मामला कांगड़ा थाना से है, जहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति बुधवार दोपहर 12 बजे काम से वापस घर आया तो उल्टियां करने लगा। पूछने पर उसने बताया कि उसने काेई जहरीली दवाई खा ली है, जिसके बाद उसे उपचार के लिए पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे टांडा अस्पताल रैफर कर दिया गया। यहां कुछ देर में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दोनों मामलों में पुलिस जांच अधिकारियों के अनुसार पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस ने दोनों मामलों में धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Content Writer

Vijay