Hamirpur: चोरी की आरोपी महिला 30 दिसम्बर तक बढ़ा, और हो सकते हैं खुलासे

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 03:36 PM (IST)

हमीरपुर (अजय): शिवनगर इलाके में दिन-दिहाड़े 12.63 लाख रुपए की चोरी को अंजाम देने वाली प्रवासी महिला पूजा की 30 दिसम्बर तक रिमांड अवधि बढ़ाई गई है। चोरी करने की आरोपी महिला की रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए सदर पुलिस ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी। शुक्रवार दोपहर को सदर पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट द्वारा इस महिला को 30 दिसम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेजे जाने के आदेश जारी किए गए हैं।

सदर पुलिस को उक्त महिला से कुछ और खुलासे होने की उम्मीद है। इसके साथ ही शिवनगर में हुई चोरी की बकाया राशि की बरामदगी के चलते उसके रिमांड को बढ़ाने की वकालत की गई है। इससे पहले उक्त महिला 5 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रही थी जो 27 दिसम्बर को खत्म होना था।
मामले की पुष्टि एसपी भगत सिंह ठाकुर ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News