हमीरपुर में बिना बिल के 36 लाख के आभूषण पकड़े, विभाग ने वसूला जुर्माना
punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 08:50 PM (IST)
हमीरपुर (पुनीत): आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने गांधी चौक हमीरपुर पर एक व्यक्ति के पास से बिना बिल के करीब 36 लाख रुपए के सोने व चांदी के गहने बरामद किए हैं। विभाग के सहायक आयुक्त वरुण कटोच ने बताया कि दोपहर के समय एक व्यक्ति बैग में सोने व चांदी के आभूषण लेकर जा रहा था, जिसकी गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी। विभागीय टीम में शामिल मनोज, सुनील, विकास, रवीना व दिव्या को जांच करने पर पता चला कि उसके पास 45 किलो चांदी के आभूषण व 20 ग्राम सोने के आभूषण हैं। जब उनसे बिल मांगा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि उनके पास कोई असली बिल नहीं है, जिस पर जीएसटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत सामान को जब्त कर लिया गया है। तकरीबन 36.36 लाख रुपए का सामान है तथा 119000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here