बिना बैड के अस्पताल में भटके मरीज, हंगामे पर पहुंची पुलिस

Wednesday, Jun 28, 2017 - 01:55 PM (IST)

मंडी: जोनल अस्पताल मंडी में मरीजों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। फीमेल मैडीकल वार्ड में सोमवार और मंगलवार को हालात ऐसे बन गए कि मरीजों को घर से ही बैड लाने पड़े। यहां मंगलवार दोपहर तक करीब 77 मरीज दाखिल थे जबकि वार्ड में मात्र 32 बैड ही उपलब्ध हैं, ऐसे में एक ही बैड पर 2 से 3 मरीजों को भर्ती किया गया। जब हालात और भी खराब हुए तो उनके तीमारदार (परिजन) घर से ही बैड लाने के लिए मजबूर हो गए। हालांकि अस्पताल में 330 से ज्यादा बैड हैं और साथ ही फीमेल मैडीकल वार्ड से मंगलवार को करीब 40 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। बता दें कि रविवार और सोमवार को छुट्टी के चलते भी मरीज उतनी तादाद में डिस्चार्ज नहीं किए गए और न ही कोई विशेष योजना इसके लिए बनाई गई थी। 


बैड न मिलने पर हुआ हंगामा, पुलिस ने किया मामला शांत 
सोमवार रात अस्पताल में मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई कि बैड के लिए रात को हंगामा हो गया। मरीज के साथ आए तीमारदार गुस्सा हो गए और वे उनको घर ले जाने पर उतारू हो गए। माहौल बिगड़ता देख मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। इसके बाद मामला शांत करवाया गया।