सोलन में राजनीति की भेंट चढ़ने से विकास एक बार फिर बचा

Friday, Oct 06, 2017 - 01:10 PM (IST)

सोलन(चिन्मय): सोलन के जोणाजी गांव में सड़क के उद्घाटन को लेकर भाजपा कार्यकर्त्ता आमने सामने नजर आए है जब समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शाण्डिल सड़क का उद्घाटन करने शिल्ली पंचायत पहुंचे तो वहां भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने गांववासियों के साथ मिल कर मंत्री का घेराव किया और उन्हें सड़क का उद्घाटन न करने की सलाह दी। कुछ देर तक गांव वासियों और मंत्री धनीराम शाण्डिल की सड़क के उद्घाटन को लेकर गहमा गहमी चलती रही। इस मौके पर पुलिस दल और एसडीएम सोलन भी उपस्थित रही। गांववासियों का कहना है कि जिस सड़क का उद्घाटन मंत्री जी कर रहे है उस सड़क की जरूरत गांववासियों को कतई नहीं है। इसके बाद में भारी मुशक्कत के बाद आखिरकार सड़क का उद्घाटन हो ही गया और विकास एक बार फिर से राजनीति की भेंट चढ़ने से बच गया।

भाजपा भी सड़क के निर्माण में बराबर की हिस्सेदार
गांववासियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि जिस सड़क का उद्घाटन मंत्री जी करना चाहते है। उस सड़क की उन्हें आवश्यकता नहीं है बल्कि इस सड़क से उनके जलस्त्रोत खराब हो रहे है। यही नहीं सड़क से गांवासियो को नहीं बल्कि खनन माफिया को फायदा पहुंचने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसलिए वह नहीं चाहते कि सड़क का उद्घाटन हो। वहीँ इस बारे में समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शाण्डिल गांववासियों को समझाते नजर आए और उन्होंने कहा कि जो भी गांववासियों की आपत्तियां है उसे दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह पहले मौके का मुआयना करेंगे और फिर उसके बाद ही कुछ बता पाएंगे। बेशक भाजपा इस घेराव से खुश नजर आ रही है। लेकिन इस सड़क में कांग्रेस का नहीं बल्कि भाजपा का ही पैसा लगा हुआ है जिससे यह साबित होता है कि चाहे कांग्रेस इस सड़क का उद्घाटन कर रही है लेकिन भाजपा भी इस सड़क के निर्माण में बराबर की हिस्सेदार है।