मेरे साथ भाजपा-हिविकां की सरकार में भी ऐसा ही हुआ था: वीरेंद्र कश्यप

Monday, Apr 08, 2019 - 10:28 AM (IST)

बी.बी.एन.(निस): भाजपा युवा मोर्चा नालागढ़ मंडल द्वारा नालागढ़ में आयोजित युवा सम्मेलन में सांसद वीरेंद्र कश्यप को टिकट न मिलने का दर्द साफ झलका। वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि उनके साथ भाजपा-हिविकां की सरकार में भी ऐसा ही हुआ था। उन्होंने कहा कि उस समय उन्होंने प्रचार भी शुरू कर दिया था लेकिन पंडित सुखराम ने तत्कालीन मुख्यमंत्री धूमल के हाथ बांध दिए थे और उन्हें टिकट नहीं मिला था। कर्नल धनीराम शांडिल को राजनीति में कोई जानता नहीं था और उन्हें प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने जिताया और आज वह भाजपा के खिलाफ किस मुंह से चुनाव लड़ रहे हैं।

कश्यप ने कहा कि प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व ने चारों सांसदों के नाम टिकट के लिए भेजे और हमने भी सोचा कि प्रदेश से नाम चला गया लेकिन हाईकमान ने प्रदेश द्वारा भेजे गए नामों को बदल दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी हाईकमान का निर्णय मंजूर है और भाजपा प्रत्याशी को जिताएंगे। कश्यप ने कहा कि अभी तो 6 जून तक मैं सांसद हूं और प्रेम कुमार धूमल की कृपा से उन्हें देश की सर्वोच्च पंचायत में जाने का मौका मिला और क्षेत्र की समस्याओं को वहां पर उठाकर पूरा करवाया।




 

Ekta