झंडा रस्म के साथ रिवालसर का छेश्चू मेला सम्पन्न

Wednesday, Mar 08, 2017 - 06:39 PM (IST)

मंडी (नितेश सैनी): मंडी जिला के रिवाल्सर का 3 दिवसीय राज्य स्तरीय छेश्चू मेला बुधवार को सम्पन्न हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले एवं त्योहार हमारी संस्कृति के परिचायक हैं तथा इनका संरक्षण एवं संवद्र्धन करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि रिवाल्सर धार्मिक आस्था का प्रतीक है तथा इसे त्रिवेणी संगम के नाम से भी जाना जाता है। छेश्चू मेला प्रदेश ही में नहीं बल्कि देशभर में प्रसिद्ध है। इस मेले में बौद्ध धर्म के अनुयायी देश-विदेश से यहां पहुंचते हैं। इस वर्ष भी भूटान से बौद्ध धर्म के गुरु यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ-साथ इस मेले के स्वरूप में भी बदलाव करने की आवश्यकता है। चंदेल ने मेले के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए। इससे पहले उन्होंने तिब्बती मोनैस्ट्री में झंडा रस्म भी अदा की। 

महिला मंडलों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
उपमंडलाधिकारी एवं मेला कमेटी के अध्यख सिद्धार्थ आचार्य ने मुख्यातिथि का स्वागत किया जबकि नगर पंचायत के अध्यक्ष लाभ सिंह ने मेले के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र पाल, नगर पंचायत के सदस्य सागर कमल सहित अन्य सदस्य, नगर पंचायत की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया व लोअर रिवालसर पंचायत के प्रधान संजय कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर महिला मंडलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।