धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज, हंगामे के साथ हो सकती है शुरूआत

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 11:42 PM (IST)

सदन के अंदर विपक्ष तो बाहर संगठनों की मांगों से उलझेगी सरकार
धर्मशाला (जिनेश):
13वीं विधानसभा का अंतिम शीतकालीन सत्र शुक्रवार से तपोवन के विधानसभा परिसर में आरंभ होगा। सत्र से पहले सरकार व विपक्ष ने सत्र को चलाने के लिए रणनीति बना ली है। विपक्ष जहां सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए तैयार है तो वहीं सरकार पिछले 4 सालों में प्रदेश में हुए विकास कार्यों को लेकर विपक्ष को जवाब देने के लिए तैयार है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार ने विपक्ष को सदन के अंदर करारा जवाब देने की तैयारी की है। हाल ही में हुए उपचुनावों में भले ही सत्तासीन पार्टी को शिकस्त का सामना करना पड़ा है लेकिन सत्र के दौरान सरकार के मंत्री फ्रंटफुट पर रहेंगे। वहीं दूसरी ओर विभिन्न संगठन भी अपनी मांगों को लेकर सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी कर बैठे हैं। शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही सवर्ण आयोग का हंगामेदार आंदोलन होगा। इसके बाद शनिवार को भी कर्मचारियों का आंदोलन धर्मशाला में प्रस्तावित है। वहीं सरकार भी पूरा प्रयास करेगी कि सदन के भीतर विपक्ष को हावी न होने दिया जाए। इसके लिए सरकार के मंत्री व विधायक भी डिफैंस मोड अपनाएंगे। आगामी विधानसभा चुनावों के चलते सरकार संगठनों के साथ भी सामंजस्य बैठाने को लेकर पूरा प्रयास करेगी।
PunjabKesari, Assembly Speaker Image

विकास के मुद्दों से विपक्ष को जवाब देगी सरकार

सत्र शुरू होने से पहले वीरवार को भाजपा विधायक दल की बैठक धर्मशाला के मिनी सचिवालय के कैबिनेट हाल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सरकार ने अपने विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए तय किया कि विकास के मुद्दों पर किस तरह से विपक्ष पर पलटवार करेगी। कोरोना काल में सरकार ने क्या कुछ काम किए और कैसे हिमाचल को वैक्सीनेशन में नंबर वन की पदवी मिली, इस पर सदन के भीतर बात की जाएगी। सरकार आंकड़े देगी और चर्चा के लिए भी पूरी तरह से तैयार होगी। इसके अलावा वैश्विक महामारी के दौरान विपक्ष द्वारा सहयोग न देने के मामले को भी बताया जाएगा। साथ ही इस महामारी के दौर में रोजगार देने के क्षेत्र में किए गए कार्यों को बताया जाएगा। इसके अलावा कठिन वित्तीय परिस्थितियों के बावजूद कर्मचारियों को नया वेतनमान देने के लिए सरकार ने क्या ऐलान किया और कितना लाभ यहां के कर्मचारियों को दिया जाएगा, इस बारे भी बताया जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस को उपचुनाव में मिली जीत के कारणों को भी बताया जाएगा। वहीं कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार संबंधी मामलों को उजागर किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सभी मंत्रियों को संबंधित विभागों से जुड़े मुद्दों पर सशक्त जवाब देने को कहा गया है। जनहित के मुद्दों पर भाजपा के विधायक भी सदन में प्रस्ताव लाएंगे जिससे कि विपक्ष को ज्यादा मौका न मिल सके।
PunjabKesari, Meeting Image

महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक वीरवार देर शाम सतोबड़ी होटल इंद्रप्रस्थ में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हुई। सदन की कार्यवाही को लेकर रणनीति बनाते हुए तय किया गया कि पहले ही दिन से सरकार को हर मुद्दे पर घेरा जाएगा। इसके अतिरिक्त विपक्ष सरकार को महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी घेरेगा। विपक्ष के तेवरों को देखते हुए सत्र का पहला ही दिन हंगामेदार रहने के आसार हैं। सत्र के दौरान इन दो मुद्दों के अलावा विपक्ष पुलिस जवानों के पे-स्केल, केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश, स्थायी कर्मचारियों की जेसीसी की बैठक के बाद अस्थायी कर्मचारियों के विरोध-प्रदर्शन, सरकार की आर्थिक स्थिति खराब होने, कानून-व्यवस्था के बिगडऩे व फर्जी डिग्री मामलों को लेकर सरकार को घेरेगा। वहीं ग्लोबल इन्वैस्टर मीट के परिणामों को लेकर भी सरकार को घेरा जाएगा। वहीं विधायक दल की बैठक में यह भी तय किया गया किशुक्रवार सुबह 10 बजे कांग्रेस विधायक तपोवन विधानसभा परिसर में एक बार फिर से बैठक करेंगे। बैठक के दौरान कुछ विधायक गैर-मौजूद भी रहे।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान विधायकों ने मुख्य रूप से ग्लोबल इन्वैस्टर मीट को लेकर सरकार के खिलाफ कई सवाल खड़े किए।
PunjabKesari, Meeting Image

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना

धर्मशाला में पहुंचते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष iतो आजकल कुछ ज्यादा ही कहता है और इसकी वजह भी उन्हें पता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी के तमाम विधायक और मंत्री पूरी तैयारी के साथ आए हैं। विपक्ष द्वारा इन्वैस्टर मीट पर उठाए जा रहे सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपने विवेक से इन्वैस्टर मीट पर फैसले लेगी। उन्होंने कहा कि 15 से 20 हजार करोड़ की दूसरी ग्राऊंड ब्रेकिंग सैरेमनी होने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के 4 साल भी हो रहे हैं तो प्रयास रहेगा कि उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी यहां पर बुलाया जाए। केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मशाला में भूमि भी उचित है और सीयू पर अब जल्द से जल्द काम शुरू होगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि शीतकालीन सत्र के दौरान जनता से जुड़े मसलों पर सार्थक चर्चा होगी और सरकार विपक्ष के हर मुद्दे पर जवाब देगी।
PunjabKesari, CM Jairam Thakur Image

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News