शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले राजीव बिंदल ने मां ज्वाला के दरबार नवाया शीश (Video)

Sunday, Dec 09, 2018 - 11:49 AM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले ज्वालामुखी मंदिर में हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शीश नवाया। उन्होंने मां की विधिवत पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। वहीं उनका ज्वालामुखी पहुंचने पर योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष व स्थानीय विधायक रमेश धवाला ने स्वागत किया।


उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र धर्मशाला में होने जा रहा है। हम आशा करते हैं कि उसे 6 दिन के सत्र के अंदर बहुत सारे जनहित के मुद्दे जनता के सामने आएंगे जहां यह अक्षर प्रतिपक्ष के लिए अपनी बात उठाने का है। वहीं पर सरकार के लिए यह शुभ अवसर कि वो अपनी उपलब्धियों को और सदन के माध्यम से जनता तक पहुंचा सकता है।


1 साल का कार्यकाल पूरे होने को जा रहा है और इस मध्य जो जो सरकार ने अनेक विकास योजनाएं चलाई है उसको भी जनता तक पहुंचाया जाएगा। बिंदल का कहना है कि विधायक जितना विधानसभा सत्र के अंदर अपनी बात रखेंगे उतनी ही ज्यादा उनकी आवाज बुलंद होगी।

Ekta