शरद सुंदरी पलक शर्मा पहुंचीं गग्गल, माता-पिता व गुरुजनों को दिया सफलता का श्रेय

Tuesday, Jan 08, 2019 - 10:12 PM (IST)

गग्गल (अनजान): शरद सुंदरी मनाली-2019 का ताज पहनने वाली पलक शर्मा मंगलवार को गग्गल एयरपोर्ट के पास अपने निवास स्थान पर पहुंचीं। शरद सुंदरी पलक शर्मा ने कहा कि विश्व सुंदरी बनकर गग्गल और हिमाचल का नाम पूरे विश्व में चमकाना ही उनका प्रमुख लक्ष्य है। माऊंट कार्मल स्कूल गग्गल में दसवीं की परीक्षा पास कर चुकी पलक शर्मा वर्तमान में ए.पी. गोयल विश्वविद्यालय शिमला में एम.बी.ए. की पढ़ाई कर रही हैं।

बचपन से ही था मॉडलिंग का शौक

पलक ने अपने पिता राजीव शर्मा तथा माता सोनू शर्मा के साथ वार्ता करते हुए बताया कि मॉडलिंग का शौक उन्हें बचपन से ही था, जिसके लिए उसके परिजन उसे हर तरह प्रोत्साहित करते रहे। पलक ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों तथा परिवार को दिया है। इस अवसर पर पलक के माता-पिता ने वार्ता में बताया कि वो अपनी होनहार बेटी को उसके लक्ष्य तक पहुंचाने में हर संभव सहायता करेंगे।

Vijay