विंटर कार्निवाल: बर्फबारी से मनाली में बढ़ी पर्यटकों की आमद

Monday, Jan 07, 2019 - 12:49 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली में विंटर कार्निवाल के बीच हो रही बर्फबारी से पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। सालों बाद जनवरी में पर्यटकों की भारी संख्या देखने को मिली है। मनाली में चल रहे विंटर कार्निवाल से रौनक बढ़ी है, साथ ही बर्फबारी ने भी सैलानियों को आकर्षित किया है। रविवार को बर्फबारी के चलते मनाली-दिल्ली एन.एच.-21 कुछ देर के लिए बाधित हुआ। सड़क में हो रही बर्फबारी का सैलानियों ने जमकर आनंद उठाया। पर्यटन कारोबारी इसे नए साल के तोहफे के रूप में ले रहे हैं। रविवार को मालरोड पर बारिश व बर्फबारी के बीच सैलानी होटलों से बाहर निकलकर मौज-मस्ती करते नजर आए। 


सैलानियों का कहना है कि उन्हें ऐसा नजारा फिर कभी दिखे या न दिखे इसलिए वे इस बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाना चाहते हैं। यहां घूमने आए सैलानियों की मानें तो यहां बर्फबारी के चल रहे दौर के बीच घाटी के पहाड़ों की खूबसूरती और बढ़ गई है। मनाली के सोलंगनाला में तो सैलानियों को एक फुट से अधिक बर्फबारी देखने को मिल रही है। यहां आसानी से सैलानी पहुंच रहे हैं। दिल्ली, हरियाणा व गुजरात के सैलानियों ने मनाली में हिमपात का आनंद उठाया। कुछ सैलानियों ने मनाली के स्नो प्वाइंट सोलंगनाला, हमटा का भी रुख किया और यहां पर पहुंच बर्फ में स्की करने का लुत्फ उठाया। ऐसे में मनाली के विंटर सीजन ने रफ्तार पकड़ ली है। डी.एस.पी. मनाली शेर सिंह ने बताया कि बर्फबारी के बीच ट्रैफिक को सुचारू रखने के प्रयास लगातार जारी हैं।

Ekta