इस शहर में महंगे दामों पर शराब खरीदने को मजबूर शराब के शौकीन

Friday, May 12, 2017 - 11:57 AM (IST)

डल्हौजी  : प्रदेश सरकार की शराब के ठेके खोलने में लेटलतीफी से बनीखेत में शराब का अवैध कारोबार चरम पर है। करीब साढ़े 450 रुपए में बिकने वाली रॉयल स्टेग 600 से लेकर 700 जबकि करीब 150 रुपए में जे.एंड के. में बिकने वाली संतरा (देसी शराब)भी 300 रुपए बोतल से कम नहीं मिल रही है। हैरानी तो इस बात की है कि यह शराब बाहरी राज्यों से आ रही है। अधिकतर शराब की खेप पंजाब से आ रही है जबकि खैरी सैक्टर में पड़ोसी राज्य जम्मू एवं कश्मीर की शराब पहुंच रही है, जिसमें विभाग की मिलीभगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि खैरी पुलिस ने ताजा घटनाक्रम में अवैध शराब का एक मामला पकड़ा भी है। गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय के स्टेट हाईवे तथा एन.एच. से ठेके हटाने के निर्देश के बाद जिला चम्बा में अधिकतर ठेके बंद हो चुके हैं।

बेखौफ चल रहा शराब का अवैध कारोबार
सरकार डल्हौजी में एक ठेका चला रहा है जबकि सर्वाधिक खपत वाले बनीखेत कस्बे में कोई ठेका न होने से यहां अवैध रूप से शराब का कारोबार चरम सीमा पर है। बाहरी राज्यों से शराब आने से जहां प्रदेश सरकार को चूना लग रहा है, वहीं कई कर्मचारी बेरोजगार हुए हैं। लिहाजा शराब के शौकीन महंगे दामों पर शराब खरीदने को मजबूर हो रहे हैं जिस पर पुलिस की सुस्ती संदेह के घेरे में है। बैरियरों से हिमाचल में शराब की एंट्री कैसे हो रही है, यह जिला पुलिस पर बड़ा सवाल है। सूत्रों के मुताबिक कुछ अवैध कारोबारी तो परिचित व्यक्ति के माध्यम से ही शराब बेच रहे हैं मगर कुछ तो बेखौफ शराब का अवैध कारोबार चला रहे हैं।