स्वच्छता की बातें ही सुनाओगे, क्या आप खुद ऐसे शौचालय में जाओगे?

Sunday, Aug 05, 2018 - 02:07 PM (IST)

चम्बा (साहिल): स्वच्छता की बातें करने वाले जरा मुख्यालय के मुख्य बाजार चम्बा के मध्य स्थित शौचालय की हालत देख लें। इस शौचालय में गंदगी का आलम है। बाजार के बीचोंबीच बने इस नगरपालिका शौचालय जिसमें सैंकड़ों व्यापारियों के साथ अन्य लोग भी इसी जगह शौच करते हैं पर गंदगी से लबालब भरे शौच के पास खड़ा होना भी मुश्किल है। यहां इतनी दुर्गंध है कि स्वस्थ आदमी भी बीमार पड़ जाए। 


इस शौचालय के साथ लगते करीब आधा दर्जन दुकानदारों शिव शर्मा, शैलेश शर्मा, मनोज शर्मा, अमरजीत, मन्नी कुकरेजा, डिम्पल, लवली, राकेश, बिट्टू, पंकज, बलदेव, अरुण, रिंकू, शिवम, संजय ,प्रवीन शर्मा, मुकेश, सुनील, विनोद सोनी, कनव महाजन, प्रिंस, अमरीक व हैप्पी शर्मा ने जिला प्रशासन व नगर परिषद से मांग की है कि बाजार के मध्य बने इस शौचालय को सुधारा जाए। इन लोगों ने जिला प्रशासन और नगरपालिका को चेताया है कि जरूरत के हिसाब से बनाए गए इस शौचालय को नगरपालिका अपने कर्मियों से साफ नहीं करवाती है तो नगरपरिषद इसको बंद तो कर सकती है। साथ ही तंज कसा कि स्वच्छता की बातें करने वाले क्या इस शौचालय में जाएंगे।

 
 

Ekta