आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं के लिए खुशखबरी

Thursday, Feb 09, 2017 - 12:30 PM (IST)

सुंदरनगर: महिला बाल विकास एवं बाल संरक्षण विभाग द्वारा बुधवार को नाचन विधानसभा क्षेत्र के महादेव में एकदिवसीय महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निकट भविष्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं तथा सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ौतरी करने पर विचार किया जा रहा है। प्रदेश में वर्तमान में 60,000 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता व सहायिकाएं कार्यरत हैं। गत 4 वर्षों के दौरान प्रदेश में 808 आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई और शीघ्र ही रिक्त पड़े 139 पदों को भी भर दिया जाएगा।


10-10 हजार रुपए की भी प्रदान की एफ.डी.
इस अवसर पर उन्होंने बेटी है अनमोल योजना के तहत 23 बी.पी.एल. परिवारों में 2 बेटियों के जन्म पर दी जाने वाली 10-10 हजार रुपए की एफ.डी. भी प्रदान की। उन्होंने मुस्कान योजना के 7 लाभार्थियों को भी प्रोत्साहन राशि प्रदान की व शिविर के आयोजन के लिए ऐच्छिक निधि से 5,001 रुपए प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के अध्यक्ष टेक चंद डोगरा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव संजू डोगरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजू बाला व जिला बाल संरक्षण अधिकारी डी.सी. ठाकुर मौजूद रहे।