रिक्शा आप्रेटर्ज यूनियन ने कहा- ऑटो रिक्शा चलाने के लिए नए परमिट बर्दाश्त नहीं

Sunday, Oct 14, 2018 - 12:03 PM (IST)

सोलन : शूलिनी ऑटो रिक्शा आप्रेटर्ज यूनियन ने कहा है कि शहर में नए ऑटो रिक्शा चलाने के लिए परमिट बर्दाश्त नहीं करेंगे। इन ऑटो होल्डर्स को ऑटो स्टैंड पर सवारियां भी नहीं बैठाने दी जाएंगी और यूनियन इनका पंजीकरण भी नहीं करेगी। गौरतलब है कि परिवहन विभाग द्वारा सोलन में ऑटो रिक्शा चलाने के लिए परमिट आबंटित किए जा रहे हैं, जिसका अब विरोध होना शुरू हो गया है। शूलिनी ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान दिनेश दत्त शर्मा, महासचिव मोहन लाल व कोषाध्यक्ष उदय कुमार ने कहा कि यदि किसी भी सूरत में ऑटो रिक्शा के लिए विभाग द्वारा परमिट दिए जाते हैं तो यूनियन द्वारा उन ऑटो का पंजीकरण नहीं किया जाएगा।

प्रशासन द्वारा दिए गए इन ऑटो होल्डर्स को ऑटो स्टैंड से सवारी भी नहीं उठाने दी जाएगी। यूनियन इसका विरोध करती है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से यूनियन में किसी भी नए परमिट का पंजीकरण नहीं किया गया है। शहर में पार्किंग सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है और वाहन बढ़ते ही जा रहे हैं। इसके बाद भी सरकार यहां नए ऑटो के लिए परमिट दे रही है। शहर में ऑटो रिक्शा अधिक होने के कारण उनकी रोजी रोटी पर भी संकट आ जाएगा। यूनियन ने प्रशासन को चेताया है कि यदि इस विषय में यूनियन के सदस्यों व नए परमिट धारकों में किसी प्रकार का वाद-विवाद होता है तो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार होगा।

kirti