विद्युत परियोजना के कर्मियों ने दी चेतावनी, मांगे न मानी तो 1 सितम्बर से होगा कार्य बंद

Friday, Aug 25, 2017 - 09:55 AM (IST)

धर्मशाला : एक जल विद्युत परियोजना में कार्यरत कर्मचारियों ने परियोजना के एम.डी. द्वारा कर्मचारियों की मांगें न मानने व समय पर वेतन न देने पर परियोजना को बंद करने व प्रदर्शन करने के लिए ज्ञापन डी.सी. कांगड़ा को प्रेषित किया। उक्त परियोजना में कार्यरत कर्मचारियों की मानें तो यह परियोजना ग्राम पंचायत हारवोह में स्थित है। उन्होंने कहा कि उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो एक सितम्बर से कार्य बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नवम्बर, 2016 का वेतन जुलाई 2017 में मिला है लेकिन 8 महीने का वेतन अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो 1 सितम्बर से परियोजना को बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारी काफी समय से अपने हितों की रक्षा के लिए लेबर कोर्ट धर्मशाला में जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जितनी बार भी एम.डी. को बुलाया जाता है तो वे नहीं आते हैं। उन्होंने कहा कि अप्वाइंटमैंट लैटर, आईडैंटी कार्ड व ई.पी.एफ. की सुविधा भी नहीं मिलती है। इस दौरान राज, तिलक राज, केवल, गौरव, रणजीत व दीपक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।