मिंजर में नहीं गाएंगे फ्री में, कलाकारों को दिया जाए मेहनताना

Tuesday, Jul 27, 2021 - 05:05 PM (IST)

चम्बा (सुशील): लोक कलाकार संगठन चम्बा का प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्याओं को लेकर संगठन के अध्यक्ष व लोक कलाकार काकू राम ठाकुर के नेतृत्व में मंगलवार को ए.डी.एम. अमित मेहरा से मिला। इस मौके पर उन्होंने मांग की है कि चम्बा के कलाकारों को मिंजर के मंच पर उचित मेहनताना दिया जाए। काकू राम ठाकुर ने बताया कि कोरोना काल के चलते कोई भी कार्यक्रम नहीं हो रहा है। अन्य हर कोई कारोबार शुरू हो गए हैं, लेकिन कलाकार ही ऐसे हैं जिनके पिछले साल से कोई कार्यक्रम न होने की वजह से आर्थिक तंगी से का सामना करना पड़ रहा हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले साल से केवल सरकार बल्कि प्रशासन ने भी कलाकारों का हाल तक नहीं पूछा और अब मिंजर में फ्री में गाने के निमंत्रण दिए जा रहे हैं। चम्बा के कुछ कलाकारों को खाने तक के लाले पड़ गए थे। इसके कारण उन्हें अपने वाद्य यंत्र तक बेचने पड़े। उन्होने मांग की है कि चम्बा के कलाकारों को मिंजर का मंच प्रदान करें और उचित मेहनताना भी दिया जाए ताकि उनकी रोजी रोटी भी चल सके। इस मौके पर लोक कलाकार संगठन के सदस्यों में प्रवीण कुमार, शक्ति, शानू, प्रदीप सरयाल, मीरा केशव, अनुज माला, सुभाष पिं्रस, सुभाश कौशल मनोज आदि मौजूद रहे।

 

Content Writer

Kaku Chauhan