मतदाताओं को शराब से प्रभावित करना नहीं होगा आसान, EC ऐसे रखेगा नजर

Friday, Oct 20, 2017 - 10:51 PM (IST)

सोलन: विधानसभा चुनाव में इस बार प्रत्याशियों को शराब से मतदाताओं को प्रभावित करना आसान नहीं है। चुनाव आयोग की शराब की खरीद व बिक्री पर पूरी नजर है। अब तो ठेकों को शराब की आपूर्ति करने वाले वाहनों में जी.पी.आर.एस. सिस्टम होगा। इन वाहनों की एक-एक मूवमैंट पर आयोग की नजर होगी। हिमाचल बीवरेज निगम व बोटलिंग प्लांट से शराब की आपूर्ति करने वाले वाहनों में जी.पी.आर.एस. सिस्टम होगा। चुनाव आयोग को वाहनों के रूट के बारे में जानकारी होगी। जो वाहन अपने निर्धारित रूट से बाहर जाएगा उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होगी। इसके अलावा शराब ठेकों में प्रतिदिन होने वाली शराब की खरीद व बिक्री का भी हिसाब रखा जा रहा है। 

आबकारी एवं कराधान विभाग कर रहा मैंटेन
आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा इसे मैंटेन किया जा रहा है। प्रत्येक ठेके के ओपनिंग स्टॉक से लेकर क्लोजिंग स्टॉक व दिनभर की खरीद व बिक्री की रिपोर्ट तैयार कर प्रतिदिन जिला निर्वाचन अधिकारी को बनाकर भेजी जा रही है। चुनाव आयोग की सख्ती के चलते इस बार शराब वितरित कर मतदाताओं को प्रभावित करना आसान नहीं है। आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक आयुक्त रवि सूद ने इस बात की पुष्टि की है।