प्रशिक्षु कंडक्टरों को नौकरी देने के लिए नीति नहीं बनाई तो करेंगे आंदोलन

Friday, Jul 20, 2018 - 04:41 PM (IST)

बी.बी.एन. : एच.आर.टी.सी. में करीब 3 सालों से कार्यरत प्रशिक्षु कंडक्टरों को बिना सूचना बाहर करने से परेशान दर्जनों प्रशिक्षु कंडक्टरों ने कहा कि यदि सरकार ने 7 दिन के भीतर उनकी मांग पूरी नहीं की तो वे सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे। प्रशिक्षु कंडक्टरों ने कहा कि उन्होंने 10 जुलाई को मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री, मुख्य सचिव व प्रबंध निदेशक एच.आर.टी.सी. को मांग पत्र भेजकर ठोस नीति बनाकर उन्हें नौकरी देने की मांग की।

लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशिक्षु कंडक्टर पमिल कुमार, महिंद्र सिंह, रवि कुमार, राकेश कुमार, बंटी लाल, सुरेश कुमार, दीप कुमार, तरसेम लाल, गुरपाल सिंह, अमरनाथ, संत राम, राजेश कुमार, नेक राम, प्रेम लाल, सोमीना, कर्मजीत, रमेश चंद, सुरेंद्र कुमार, सुखदेव, पवन कुमार व चेत राम आदि ने फिर मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री, मुख्य सचिव व प्रबंध निदेशक एच.आर.टी.सी. को मांग पत्र भेजकर कहा कि वे करीब 3 सालों से विभिन्न डिपुओं में न्यूनतम वेतन पर दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन अब उन्हें बिना सूचना बाहर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि एच.आर.टी.सी. में जब कंडक्टरों की कमी थी तो उस समय भी उन्होंने अपनी सेवाएं दीं और एच.आर.टी.सी. की माली हालत को सुधारा। उन्होंने सरकार से मांग की कि उन्हें नौकरी देने के लिए 7 दिन में नीति बनाई जाए, अन्यथा उन्हें मजबूरन सरकार के खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा। 

kirti