किसी भी सूरत में नहीं लगने दिया जाएगा गृह कर

Saturday, Jun 30, 2018 - 08:45 AM (IST)

बिलासपुर : सर्वदलीय भाखड़ा विस्थापित समिति की एक आवश्यक बैठक 1 जुलाई को शाम 5 बजे स्थानीय परिधि गृह में समिति के महामंत्री जय कुमार की अध्यक्षता में होगी। इसमें विस्थापितों के बिलासपुर नगर में नगर परिषद द्वारा जबरदस्ती गृह कर लगाए जाने के विस्थापितों को नोटिस दिए जाने और उन्हें विभिन्न प्रकार की धमकियां देकर भयभीत करने बारे विस्तृत चर्चा करके आगामी रणनीति तय की जाएगी। जय कुमार ने कहा कि नगर परिषद के उपाध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप और पार्षद नरेंद्र पंडित ने समिति की पिछली बैठक में स्पष्ट किया है कि नगर परिषद ने ऐसा कोई भी प्रस्ताव पारित नहीं किया है, जिसमें गृह कर लगाने की सहमति दी हो और सरकार चाहे जो भी कर ले परंतु नगर परिषद के चुने हुए सदस्य विस्थापितों के इस नगर में गृह कर लगाने का कभी भी न तो समर्थन करेंगे और न ही इसे किसी भी सूरत में लगने देंगे।

उनके इसी दृढ़ स्टैंड का परिणाम है कि यद्यपि हिमाचल प्रदेश के हर शहर में 1998 से गृह कर लागू किया गया है किंतु पिछले 20 वर्षों के इस लंबे अंतराल में इस शहर में गृह कर नहीं लग पाया है। उन्हें नहीं मालूम कि किस प्रस्ताव के अधीन परिषद के कार्यकारी अधिकारी परिषद सदस्यों के भारी विरोध के बाद भी गृह कर थोपने की कार्रवाई पर अड़े हुए हैं। उन्होंने सभी विस्थापितों से इस बैठक में भाग लेने का आग्रह किया है। 

kirti