आगामी बजट सत्र में आयोग का गठन करने को लेकर करेंगे चर्चा : सीएम जयराम

Friday, Dec 10, 2021 - 05:38 PM (IST)

धर्मशाला : सवर्ण समाज द्वारा सवर्ण आयोग के गठन को लेकर विधानसभा के बाहर हंगामे के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सवर्ण समाज के प्रमुखों से चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि आयोग के गठन के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाना होगा। आगामी बजट सत्र के दौरान सवर्ण आयोग के गठन को लेकर चर्चा की जाएगी। सीएम जयराम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सवर्ण आयोग गठन को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही है। अब तक पूरे देश में सिर्फ मध्यप्रदेश में ही सवर्ण आयोग का गठन किया है। सवर्ण संगठनों ने भी मध्यप्रदेश की तर्ज की पर हिमाचल में सवर्ण आयोग गठन की मांग की है। हमने उनसे कहा कि आगामी बजट सत्र में इस पर चर्चा की जाएगी और फिर आयोग का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विपक्ष द्वारा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, उसके संबंध में कहा कि विपक्ष को अपना परिहास कराना था जो उन्होंने कराया है। अविश्वास प्रस्ताव के लिए सदन में उपस्थित संख्या का एक-तिहाई भाग पक्ष में होना चाहिए, परंतु विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर पर्याप्त संख्या नहीं थी, इस कारण अध्यक्ष ने उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक अपरिपक्व नेतृत्व की निशानी है। वाराणसी में प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में जाने को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि उनका वाराणसी जाने का कार्यक्रम है। करीब दो वर्षों के बाद यह बैठक हो रही है, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। 


 

Content Writer

prashant sharma