वाहन चलने योग्य सड़क बनाने में निजी खर्च पर करेंगे ग्रामीणों का सहयोग: अभिषेक राणा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 03:59 PM (IST)

हमीरपुर : सरकार द्वारा पर्याप्त रूप से सड़क निर्माण न होने की सूरत में ग्रामीणों ने अब खुद ही अपनी जमीन पर अपने ही संसाधनों से सड़क निर्माण करने का फैसला लिया है जिसके चलते विधायक राजेंद्र राणा ने ग्रामीणों की मदद करने का उत्साह दिखाया है।  यह मामला सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत कोट के गांव जुल्ही का है जिसके चलते प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग अध्यक्ष अभिषेक राणा ने कहा कि ग्रामीणों को इस कार्य में आर्थिक परेशानियां न आए इसका हम भरपूर ध्यान रखेंगे। विधायक राजेंद्र राणा के नेतृत्व में ग्रामीणों से मुलाकात की गई एवं विभिन्न प्रकार की चर्चाएं भी हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाले उपकरण व सीमेंट इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी और आर्थिक तौर पर निजी खर्चे से लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। 

उनका कहना है कि सड़क बनाने में लोगों को पेश आने वाली समस्या को देखते हुए जानकारी मिलने पर विधायक राणा के दिशा निर्देश पर अभिषेक राणा ने गांव का दौरा किया और वहां बनाई जा रही सड़क में आने वाले खर्च का भी ब्यौरा एकत्र किया। अभिषेक ने इस बारे लोगों को आने वाली आर्थिक समस्या बारे विधायक को सूचित किया। इस मामले को विधायक राजेंद्र राणा द्वारा तुरंत संज्ञान में लिया गया और बताया कि जो भी खर्च वहां आएगा उसको लेकर हर संभव आर्थिक सहायता की जाएगी। अभिषेक ने कहा कि विधायक राजेंद्र राणा ने हमेशा जनता को राहत प्रदान करने के लिए अथक प्रयास किए हैं चाहे वह निजी खर्च पर जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना हो या फिर विधायक निधि द्वारा जनता को सेवाएं देना। इस महामारी के दौर में लोगों पर ज्यादा आर्थिक बोझ न पड़े और सुविधाएं भी समय पर मिलती रहें इसका हम भरपूर प्रयास करेंगे और विशेष ध्यान भी रखेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News