ज्वालामुखी मंदिर की बनेगी अपनी वैबसाइट, ऑनलाइन होंगे आरतियों के दर्शन

Thursday, Dec 06, 2018 - 10:45 PM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर की अब अपनी वैबसाइट होगी, जिससेे विश्व भर के लोग ज्वालामुखी मंदिर को ऑनलाइन देख सकेंगे। मां की आरतियों को ऑनलाइन देखने की सुविधा उनको मिलेगी, साथ ही वे ऑनलाइन डोनेशन भी मां के मंदिर को दे सकेंगे, जिससे न केवल विश्व भर में मां के भक्तों की तादाद बढ़ेगी बल्कि मां के चढ़ावे में भी आशातीत बढ़ौतरी होगी। इस संदर्भ में सहायक मंदिर आयुक्त राकेश शर्मा ने कहा कि मंदिर न्यास की बैठक विधायक रमेश धवाला की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में हुई थी, जिसमें ज्वालामुखी मंदिर की अपनी वैबसाइट बनाने का प्रस्ताव पारित कर डी.सी. कांगड़ा एवं आयुक्त मंदिर संदीप कुमार को स्वीकृति के लिए भेजा गया था। 

जिला के सभी मंदिर होंगे ऑनलाइन

डी.सी. कांगड़ा संदीप कुमार ने बताया कि जिला के मंदिरों की वैबसाइट बनाने का कार्य मुख्यालय स्तर पर शुरू किया जाएगा। इसमें जिला के सभी मंदिर ऑनलाइन होंगे। सभी मंदिरों को भक्तों की ऑनलाइन डोनेशन मिलेगी, वहीं पूरे विश्व में कांगड़ा के मंदिरों का प्रचार-प्रसार होगा। विश्व भर में मां के भक्त ऑनलाइन मां के दरबार के दर्शन कर सकेंगे। भक्त मां की आरतियों का ऑनलाइन दर्शन कर निहाल हो सकेंगे। शहर के प्रबुद्ध वर्ग मास्टर राम स्वरूप शर्मा, राजेंद्र पाधा, उत्तम चंद, शक्ति ठाकुर व देसराज वनखंडी आदि ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की।

Vijay