पत्नी अपनी किडनी देकर बचाना चाहती है पति की जान, लेकिन पैसों की कमी बन रही बाधा

Saturday, Jan 04, 2020 - 11:52 AM (IST)

कुल्लू(दिलीप): कहते हैं मुसीबत किसी को भी घेर सकती है और हंसते खेलते जीवन को दुखों से भर सकती है। ऐसी ही मुसीबत ने घेर दिया है कुल्लू जिला के आनी उपमण्डल की निरमण्ड तहसील के सतांगीधार निवासी 41 वर्षीय मुकेश और उसके हंसते खेलते परिवार को। किडनी की बीमारी से जूझ रहे मुकेश कुमार को इलाज के लिए आर्थिक सहायता की दरकार है। मुकेश कुमार अपनी बूढ़ी विधवा माता धर्मदासी, पत्नी मंजू और बिटिया विपाशा का एकमात्र सहारा है। मुकेश की पत्नी किडनी देकर पति की जान बचाना चाहती है। आईजीएमसी शिमला में जल्द ही मुकेश का किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन होना है, जिसके लिए उसे आर्थिक मदद की जरूरत है। आनी में सामाजिक सुधार पर काम कर रही गरीबों की पूर्व में मददगार बनी सचेत संस्था ने लोगों से मजबूर मुकेश कुमार की आर्थिक मदद को आगे आने की अपील की है।
 

kirti