आखिर क्यों अभिभावक इस स्कूल में बच्चों को भेजने से कर रहे इंकार, पढ़ें पूरी खबर

Wednesday, May 17, 2017 - 01:51 AM (IST)

ऊना: खड्ड चताड़ा स्थित प्राथमिक स्कूल से शिक्षक के तबादले के बाद विद्यार्थियों का स्कूल आना लगभग बंद हो गया है। स्कूल के शिक्षक के तबादले के रोष स्वरूप अभिभावकों ने बच्चों से स्कूल से किनारा करवा लिया है। मंगलवार कोस्कूल में 61 विद्यार्थियों में से मात्र 3 विद्यार्थी ही स्कूल आए जबकि 58 विद्यार्थी कक्षाओं से अनुपस्थित रहे। इस दौरान विद्यार्थियों के अभिभावकों ने एक बार फिर से रोष प्रदर्शन किया। मुख्याध्यापक ने एस.एम.सी. कमेटी से बातचीत की लेकिन यह वार्ता सार्थक नहीं रही। 

पहले भी शिक्षा उपनिदेशक को सौंप चुके हैं ज्ञापन
मुख्याध्यापक ने अभिभावकों और एस.एम.सी. कमेटी से विद्यार्थियों को स्कूल भेजने की अपील की लेकिन अभिभावकों ने इससे दो टूक इंकार कर दिया है। उन्होंने आने वाले दिनों में भी बच्चों को स्कूल भेजने से इंकार कर दिया है। बता दें कि इससे पहले भी ग्रामीणों ने एस.एम.सी. के साथ जिला मुख्यालय पहुंच कर भी रोष प्रदर्शन कर शिक्षा उपनिदेशक को ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षक की ट्रांसफर रद्द करने की मांग उठाई थी।