अाखिर क्यों CM के Whatsapp नंबर पर हल नहीं हो रही शिकायतें

Friday, Jun 02, 2017 - 02:05 PM (IST)

मानपुरा : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा हाल ही में जन शिकायतों की सुनवाई के लिए दी गई व्हाट्स एप नंबर की सुविधा सिरे चढ़ती नजर नहीं आ रही है। लोगों को सी.एम. के व्हाट्स एप नंबर से शिकायत भेजने पर किसी तरह का जवाब नहीं मिल रहा है, साथ ही शिकायतकर्ता यह नहीं जान पा रहा है कि मुख्यमंत्री को उनके नंबर पर भेजी गई शिकायत पर क्या प्रक्रिया चल रही है। लोग यह नहीं जान पा रहे हैं कि वे मुख्यमंत्री को सीधे भेजी गई शिकायत को लेकर फीडबैक किससे प्राप्त करें। मुख्यमंत्री को भेजे गए एक सुझाव को लेकर बरोटीवाला के राजेंद्र राणा ने बताया कि 24 मई को उन्होंने सी.एम. द्वारा जारी व्हाट्स एप नंबर पर सरकारी कर्मचारियों को 500 रुपए का मासिक दिव्यांगता भत्ता की श्रेणी में 50 फीसदी से अधिक की दिव्यांगता वाले कर्मचारियों को लिए जाने की गुजारिश की है। सरकार द्वारा मौजूदा समय में यह भत्ता केवल 70 फीसदी से अधिक की दिव्यांगता वालों को ही दिया जा रहा है। उनके इस सुझाव पर एक सप्ताह बाद भी कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस सुविधा पर फीडबैक भी देना चाहिए।