अाखिर क्यों सड़क की मरम्मत के बाद भी नहीं चली बसें

Saturday, Oct 07, 2017 - 03:00 PM (IST)

शाहतलाई : हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस जो सुबह नघियार से 7 बजे घुमारवीं के लिए वाया शाहतलाई-तांबड़ी होकर चलती थी, वह बीते करीब 2 माह से वाया तांबड़ी न जाकर सीधे वाया दसलेहड़ा होकर जा रही है। उक्त जानकारी आम आदमी पार्टी के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के संयोजक कपिल शर्मा को तांबड़ी में जनसंपर्क  अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने दी।

बिलासपुर जाने के लिए भारी परेशानी 
ग्रामीणों ने कहा कि उक्त बस काफी समय से सुचारू रूप से चल रही थी लेकिन बीते 2-3 माह से बस को सड़क की खस्ता हालत का हवाला देकर बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बस के बंद होने से तांबड़ी, झबोला व गुजरेहड़ा आदि गांवों के लोगों को झंडूता, घुमारवीं व बिलासपुर जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, इस बारे में एच.आर.टी.सी. के आर.एम. बिलासपुर पवन कुमार ने बताया कि वह स्वयं मामले की छानबीन करेंगे तथा यदि सड़क ठीक होगी तो बस को कल से ही बहाल कर दिया जाएगा।