राहुल व सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्रों में आज भी लोग झुग्गी-झोंपडिय़ों में क्यों रहते हैं : अनुराग

Wednesday, Aug 29, 2018 - 11:16 AM (IST)

हमीरपुर : सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्रों में आज भी लोग झुग्गी-झोंपडिय़ों में रहते हैं जबकि 70 वर्षों तक कांग्रेस ने राज किया लेकिन आज तक गांधी परिवार अपने संसदीय क्षेत्रों की तकदीर और तस्वीर नहीं बदल पाया। उन्होंने कहा कि कभी राहुल गांधी और सोनिया गांधी से किसी ने सवाल किया कि उनके संसदीय क्षेत्रों का ऐसा हाल क्यों है। सांसद अनुराग ठाकुर हमीरपुर दौरे के दौरान अनौपचारिक पै्रस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर किसी ने उनके (अनुराग ठाकुर) संसदीय क्षेत्र की हालत देखनी है तो ट्रेन का टिकट मैं दूंगा।

उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में गत 5 वर्षों में बिलासपुर में एम्स, हमीरपुर में मैडीकल कालेज और ऊना में पी.जी.आई. सैंटर खुलवाकर संसदीय क्षेत्र के हर जिला में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कीं तथा ऊना से हमीरपुर तक रेल लाइन स्वीकृत करवाने के साथ ही हर जिला को रेलवे नैटवर्क से भी जोड़ा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मैं खुली चुनौती देता हूं कि विकास के मुद्दे पर वे जहां चाहें वहां खुली बहस कर लें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में भ्रष्टाचार और कालाबाजारी रोकी है लेकिन कांग्रेस को यह रास नहीं आ रहा है। यही कारण है कि आज कांग्रेस क्षेत्रीय दल बनकर रह गया है।
 

kirti