कौन सा परीक्षा परिणाम होगा मान्य, उलझन में असंतुष्ट बोर्ड परीक्षार्थी

punjabkesari.in Monday, Sep 13, 2021 - 11:36 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : असंतुष्ट परीक्षार्थियों की परीक्षाओं के बीच अब असंतुष्ट बोर्ड परीक्षार्थी नई उलझन में फंस गए हैं। यह परीक्षार्थी इस उलझन में हैं कि उनका कौन सा परीक्षा परिणाम मान्य होगा। मानदंडों के तहत घोषित परीक्षा परिणाम या अब बोर्ड परीक्षा देने के बाद निकाले जाने वाला परीक्षा परिणाम मान्य होगा। बोर्ड की माने तो इस संदर्भ में नियम बनाए जाएंगे। बोर्ड की माने तो रिजल्ट के उपरांत जो डेटा तैयार होगा, उसी के बाद नियम तैयार किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक बोर्ड द्वारा मैट्रिक व जमा-2 श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषयों, बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थियों की परीक्षा, राज्य मुक्त विद्यालय की आठवीं, दसवीं व जमा-2 कक्षा के नए प्रविष्ट, अतिरिक्त विषय, अंक सुधार तथा री-अपीयर परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षा 20 अगस्त से शुरु हुई। हालांकि बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषयों सहित अन्य परीक्षाओं के परिणाम संबंधी नियम तो बनाए गए हैं।

परीक्षा देने वाले असंतुष्ट परीक्षार्थी इस उलझन में हैं कि परीक्षा के उपरांत यदि उनके अंक मानदंडों के तहत बनाए गए परीक्षा परिणाम के रिजल्ट से कम आते हैं तो उनका कौन सा रिजल्ट स्कूल शिक्षा बोर्ड मान्य करेगा। उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं व 12वीं का रिजल्ट विभिन्न मानदंडों के तहत तैयार किया गया था। हालांकि कई परीक्षार्थी उस परिणाम से असंतुष्ट नहीं थे, जिस कारण उन्हें फिर से परीक्षा देने का मौका दिया गया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी का कहना है कि असंतुष्ट परीक्षार्थियों की परीक्षाओं के बाद जो रिजल्ट तैयार होगा, उसी के बाद नियम बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह देखा जाएगा कि कितने विद्यार्थियों के अंक मानंदड़ों के तहत निकाले गए परीक्षा परिणाम से कम हैं। उसी के बाद इस बारे निर्णय लिया जाएगा कि उन परीक्षार्थियों के कौन से अंक मान्य होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News