जिस दिन मतदान उसी दिन पटवारी भर्ती का इम्तिहान

Tuesday, Nov 05, 2019 - 01:46 PM (IST)

सोलन (पाल): हिमाचल में पटवारियों के 1,194 पदों के लिए हो रही लिखित परीक्षा तथा ग्राम पंचायतों की 247 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव की तिथि आपस में टकरा गई है। जिस दिन प्रदेश में इन सीटों के लिए मतदान होना है, उसी दिन पटवारियों की लिखित परीक्षा भी है। इसके कारण उन अभ्यर्थियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है, जिनके क्षेत्र में जिला परिषद वार्ड, बी.डी.सी., प्रधान, उपप्रधान या फिर वार्ड सदस्य के लिए मतदान होना है। परीक्षा केन्द्र होने के चलते वे मतदान से वंचित भी हो सकते हैं। प्रदेश में पटवारी की परीक्षा के लिए करीब 2.50 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। 

लाहौल-स्पीति को छोड़कर प्रदेश के अन्य सभी 11 जिलों में पटवारियों के पद भरे जाएंगे। इनमें मुहाल के तहत 932 और सैटलमैंट में 262 पद भरे जाएंगे। प्रदेश में बिलासपुर में 31, चम्बा में 68, हमीरपुर में 80, कांगड़ा 220, किन्नौर 19, कुल्लू 42, मंडी 174, शिमला 115, सिरमौर में 52, सोलन 63 व ऊना में 69 पद मुहाल के तहत भरे जाएंगे। इसी तरह सैटलमैंट के 262 पदों में से कांगड़ा मंडल में 143 तथा शिमला मंडल में 119 पद भरे जाएंगे। जिला सोलन में 63 पदों के लिए करीब 20,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस परीक्षा के लिए जिलाभर में करीब 77 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

सोलन में जिला परिषद की एक सीट सहित 2 उपप्रधान व 16 वार्ड सदस्यों के लिए 17 नवम्बर को उपचुनाव है। इसके अलावा प्रदेश में नगर परिषद की सोलन, नालागढ़ व रामपुर नगर परिषद की 1-1 सीट के लिए भी उसी दिन उपचुनाव होना है। मतदान सुबह 7 से 3 बजे तक होगा जबकि पटवारी की परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे तक है। हालांकि परीक्षा से पहले व बाद में मतदान करने के लिए समय ही समय है लेकिन उन अभ्यर्थियों के चिंता का विषय है, जिनके परीक्षा केन्द्र काफी दूर हैं। ऐसी स्थिति में वे मतदान से वंचित भी हो सकते हैं। 

Ekta