छुट्टियों के बाद स्कूल खुलेंगे या नहीं, जानिए इस खबर में

punjabkesari.in Saturday, Jan 08, 2022 - 11:34 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूल छुट्टियों के बाद सोमवार से खोले जाने की संभावना बेहद कम है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में स्कूल खुलने पर कोरोना का खतरा अधिक हो सकता है। हालांकि अभी तक स्कूलों के संदर्भ में शिक्षा विभाग की ओर से औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन शुक्रवार को उच्च स्तर पर स्कूलों को लेकर बैठक हुई और इस दौरान सभी पहलुओं पर चर्चा हुई। बैठक में चर्चा के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए 2 प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार विभाग ने सरकार को जो 2 प्रस्ताव भेजे हैं, उसमें ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में अवकाश एक सप्ताह बढ़ सकता है या फिर सोमवार से केवल 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी बुलाए जाएंगे, लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्कूलों में अवकाश की अवधि आगे बढने की संभावना अधिक बनी हुई है। इसको लेकर शनिवार शाम तक अधिसूचना जारी हो जाएगी क्योंकि स्कूलों में अवकाश रविवार को समाप्त हो रहा है। स्कूल बंद रहने की स्थिति में विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई का दौर फिर शुरू होगा। ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर शिक्षा विभाग ने अपने स्तर पर तैयारियां कर रखी हैं। गौरतलब है कि ग्रीष्मकालीन वाले स्कूलों में अवकाश 9 जनवरी तक है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News