क्या कांग्रेस इस क्षेत्र से किसी राजपूत पर दाव खेलेगी या नहीं?

Sunday, Mar 24, 2019 - 01:12 PM (IST)

इंदौरा ( अजीज ): लोकसभा चुनावों के मद्देनजर देश के प्रमुख सत्तासीन दल ने हिमाचल में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जबकि कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। भाजपा ने इस बार प्रदेश कैबिनेट मंत्री को लोकसभा चुनावों के लिए टिकट देकर कांग्रेस में हलचल पैदा कर दी है। वहीं भाजपा में फिलहाल प्रत्याशियों के लिए एकजुटता नजर आ रही है। जबकि कांग्रेस से टिकट के आवेदन कर्ता अभी तक उहापोह में लगे हुए हैं। वहीं यदि प्रदेश के सबसे बड़े लोकसभा क्षेत्र कांगड़ा चम्बा लोकसभा क्षेत्र में जातिगत समीकरणों की बात करें तो यहाँ से काफी अर्से से दोनों दलों ने राजपूत प्रत्याशी को उतारने से गुरेज किया है।

जबकि जानकारी के अनुसार क्षेत्र में 45 प्रतिशत राजपूत वोटबैंक है, जिसमें गद्दी राजपूत भी शामिल है। भाजपा ने गद्दी बहुल चम्बा व कांगड़ा में राजपूत लॉबी को देखते हुए किशन कपूर को अपना सिपहसालार नियुक्त किया है। लेकिन क्या कांग्रेस इस लोकसभा क्षेत्र से किसी राजपूत को प्रत्याशी बनाएगी या नहीं, यह देखना बाकी है। एक आकलन की मानें तो यदि कांग्रेस कांगड़ा- चम्बा से किसी राजपूत प्रत्याशी को टिकट देती है तो मुकाबले में गर्माहट पैदा हो सकती है। लेकिन जब तक कांग्रेस इस पर घोषणा नहीं करती, यह सवाल बना रहेगा कि क्या कांग्रेस इस क्षेत्र से किसी राजपूत पर दाव खेलेगी या नहीं ? क्योंकि इस क्षेत्र में जीत - अथवा हार में जातिगत समीकरणों ने हमेशा से ही अपनी अहम भूमिका निभाई है।


 

kirti