आखिर कहां गायब हो जाते हैं घाटी से बच्चे, जिनके रहस्य से अभी तक नही उठा पर्दा

Saturday, Dec 09, 2017 - 10:23 AM (IST)

कुल्लू: कुल्लू घाटी से हर साल दर्जनों बच्चे व युवा लापता हो जाते हैं जिनकी तलाश पुलिस व परिवार द्वारा की जाती है लेकिन अंत में यह रहस्य ही बना रहता है कि वे जिंदा हैं या नहीं। थाना भुंतर के अंतर्गत 3 युवा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं जिनकी तलाश में पुलिस व परिवार के लोग जुटे हुए हैं। उनमें से एक का सुराग तो मिल गया है जिसे बंजार क्षेत्र के बठाहड़ से किसी परिजन के घर से बरामद किया गया लेकिन शेंशर से लापता हुए दोनों युवकों बारे अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पैक्टर निर्मल सिंह पुलिस दल के साथ दोनों युवाओं की तलाश में जुटे हुए हैं।

बच्चे और युवा अचानक कहीं लापता
दोनों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनके बारे जानकारी जुटाई जा रही है। आलाधिकारी भी जांच अधिकारियों से निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं। घाटी में बच्चे और युवा अचानक कहीं लापता हो जाते हैं। आखिर वे कहां गायब हो जाते हैं और उनके बारे में क्यों कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती, यह सवाल भी एक रहस्य बना हुआ है। घर से लापता होने वालों में लड़कियां भी शामिल हैं और इनकी संख्या भी अधिक है। मनाली, हनुमानी बाग, शमशी और पतलीकूहल से लापता हुए बच्चों का आज तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।