जब अपने बच्चे को बचाने के लिए तेंदुए पर टूट पड़ी कुतिया, CCTV में कैद हुई वारदात (Video)

Thursday, May 31, 2018 - 03:52 PM (IST)

राजगढ़ (गोपाल): 'मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है' यह कहावत उस समय सच साबित हुई जब बुधवार देर रात डीएफओ कार्यालय राजगढ़ के परिसर में एक तेंदुए ने अचानक कुत्ते के एक बच्चे पर हमला कर दिया। गनीमत यह रही कि कुत्ते की मां पास ही थी और वह उस पर टूट पड़ी। जिससे तेंदुआ वहां से भाग गया। इस तरह उसने अपने बच्चे की जान बचाई।


यह सारी वारदात कार्यलय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मृत्युंजय माधव डीएफओ राजगढ़ के अनुसार इस बात की सूचना वन्य प्राणी विभाग शिमला को भेज दी गई है और वन्य प्राणी विभाग की टीम को इस तेंदुए को पकड़ने के लिए बुला लिया गया है।


उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि जब तक तेंदुआ नहीं पकड़ा जाता, तब तक लोग रात को घरों से बाहर ना निकले। खास कर अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें।  

Ekta