जब नाबालिग लड़की की शादी ने करवाई पुलिस की कसरत

Sunday, May 07, 2017 - 11:36 PM (IST)

चम्बा: चम्बा जिले के भटियात क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की शादी होने की सूचना ने चुवाड़ी पुलिस की खूब परेड करवाई। पुलिस ने मामले की सच्चाई जानने के लिए खूब पसीना बहाया लेकिन बाद में यह पूरा मामला महज अफवाह पाया गया, ऐसे में पुलिस ने उक्त लड़की के बयान दर्ज कर लिए हैं। हालांकि प्रथम दृष्टि में यह मामला अफवाह पाया गया लेकिन पुलिस इस मामले को हल्के में नहीं लेने वाली है। ए.एस.पी. चम्बा विरेंद्र सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस को इस पूरे मामले की बारिकी से जांच करने के निर्देश दे दिए हैं जिसके चलते अगले सप्ताह पुलिस उन स्थानों पर जाकर जानकारी जुटा सकती है जहां उक्त नाबालिग लड़की गई थी। 

चाइल्ड लाइन से मिली थी पुलिस को सूचना
ए.एस.पी. ने बताया कि यह बात सही है कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की ने कांगड़ा जिला में चामुंडा मंदिर में जाकर शादी कर ली है। पुलिस ने जब सूचना के अनुसार उक्त लड़की से संपर्क किया तो लड़की ने पुलिस में अपना बयान दर्ज करवाया है कि उसकी किसी के साथ शादी नहीं हुई है। ए.एस.पी. ने बताया कि पुलिस को यह सूचना चाइल्ड लाइन के माध्यम से प्राप्त हुई थी। उन्होंने बताया कि हालांकि लड़की ने शादी होने की बात से इंकार कर दिया है लेकिन लड़की नाबालिग है जिसके चलते उसका बयान अधिक मायने नहीं रखता है, ऐसे में स्थानीय पुलिस को अपने स्तर पर मामले की पूरी जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं।